ससुराल से उपहारों के 110 थाल और ननिहाल से 3000 क्विंटल चावल यहां जानिए राम मंदिर के लिएं कहा से क्या क्या आएगा उपहार

 

 

 

अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसीलिए तैयारी जोरों शोरों पर है ताकि राम लाल की एक प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी काम पूरे हो सके उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के साथ-साथ विदेश से भी चीज भेजी जा रही है जिसे भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल चावल आने वाला है ऐसे ही कई अन्य चीज प्रभु श्री राम के चरणों में लोग भेज रहे हैं।

यहां से आएंगे यह उपहार

अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए गुजरात के बड़ोदरा में 110 फिट अगरबत्ती बनाई गई है वहीं बड़ोदरा से इस रथ में ले आया जाएगा इस अगरबत्ती की है खासियत है किसी एक बार जलने पर यह महीना तक लगातार जलती रहेगी।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं पादुकाएं 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी इन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया है

श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा की थी. इसके बाद इन पादुकाओं को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है।

यूपी के एटा से अयोध्या पहुंच रहे घंटे की चौड़ाई 15 फुट और अंदर की चौड़ाई 5 फुट है. इसका वजन 2100 किलो है इसे बनाने में एक साल का समय लगा है.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या भेजी जा रही है, जो बनकर तैयार है इसे पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है इसका वजन 3500 किलो है।

वडोदरा से अयोध्या पहुंच रही इस अगरबत्ती की लागत पांच लाख से ऊपर है इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी इसके बाद भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा, जिसमें ननिहाल के चावल और ससुराल का मेवा शामिल होगा।

ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या आएगा ये अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी, जो अयोध्या पहुंचेगी इसे छत्तीसगढ़ के जिलों से एकत्र किया गया है।

भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे इसके अलावा उपहारों से सजे 1100 थाल भी होंगे।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35753/

https://prathamnyaynews.com/career/35757/

Exit mobile version