सिंगरौली में मृत घोषित व्यक्ति पहुंचा डीएम कार्यालय कहा साहब मुझे जिंदा कीजिए सब देख हुऐ हैरान  

अभी मैं जिंदा हूं कागजों में मृत घोषित पीड़ित की डीएम से गुहार मुझे जिंदा कर दो 

पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम निवारी ग्राम का है जहां बुजुर्ग राम और साकेत उम्र 75 वर्ष बेहद गरीब है उनके पास खुद की कोई जमीन नहीं है इसलिए 2 महीने पहले सरकारी योजना के तहत जमीन मांगने तहसील गए वहां मौजूद अधिकारियों ने जब कागज देखिए तो बताया कि आप तो मृत घोषित हैं राम साकेत सुनकर हैरान हो गए उन्होंने कहा कि साहब अभी मैं जिंदा हूं तो मर कैसे सकता हूं अधिकारियों ने कहा कि कागज मायने रखते हैं।

तुम तो मर गए इसीलिए तुम्हें जमीन नहीं मिल सकती रामू साकेत ने डीएम अरुण परमार के पास गए उन्होंने वहां डीएम को प्रार्थना पत्र दिया और कहा हुजूर मैं जिंदा हूं मुझे सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया है मुझे सरकारी कागजों में जिंदा कर दीजिए मैं बहुत गरीब हूं मेरे पास भी नहीं है आप मुझे सरकारी कागजों में जिंदा कर देंगे तो मुझे सरकारी योजना के तहत भूमि मिल जाएगी आप बस आप से ही उम्मीद है

डीएम ने कहा दोषियों पर होगी कार्यवाही 

जिला अधिकारी अरुण परमार ने कहा कि रामू साकेत ने बताया कि उनको सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है हम मामला उनकी जानकारी में आ गया है वह मामले की जांच करवा रहे हैं जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हम जल्दी गलतियों को ठीक कर लेंगे

सरपंच सचिव की लापरवाही का कई लोग शिकार 

सरकारी कर्मचारी की लापरवाही का शिकार केवल रामू ही नहीं हुए कई गांव ऐसे हैं जिनमें लोगों को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है डीएम की जनसुनवाई में चित्र चितरंगी ब्लाक के खुद मोर्चा गांव की ज्योति शरण तिवारी भी अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए डीएम से गुहार लगाने पहुंची

उन्होंने डीएम से कहा कि जहां मुझे भी सचिव व सरपंच ने कागजों में मृत घोषित कर दिया है मुझे सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा दूसरी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है मुझे साहब कागजों में जिंदा कर दीजिए

# सोर्स बाय सिंगरौली मिरर #

Exit mobile version