सिलौंडी में परम पूजनीय बाल संत जू महाराज के भव्य स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

सिलौंडी में परम पूजनीय बाल संत जू महाराज के भव्य स्वागत में उमड़ा जनसैलाब


जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम सिलौंडी में बुधवार को पूजनीय बाल संत जू महराज ( सिद्धन धाम लोढ़ा पहाड़ वाले महराज जी) का भव्य स्वागत किया गया। सिलौडी बस स्टैंड स्थित आशुतोष ट्रेडर्स पर पंडाल में फूल मालाओं, आतिशबाजी, जय श्री राम के जोरदार जयघोष के साथ महराज जी का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पधारे सैलवारा धाम से कैलाशानंद जी महराज का स्वागत बीरबल राय, रामकली राय एवं दामोदर दास महाराज जी का स्वागत रजनीकांत राय, कमलेश राय ने तिलक वंदन कर पुष्प माला पहनाकर किया गया। सिलौंडी के बस स्टैंड में आशुतोष टेडर्स पर पूजनीय बाल संत जू महराज की पुष्पमाला बंदन आरती की एवं श्रीफल अर्पित कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, सनत राय, राजेश राय, भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, उपसरपंच राहुल राय, आशुतोष आशु राय, पीयूष जैन, सुभम जैन, आदि भक्तो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। परम पूजनीय बाल संत जू महाराज के द्वारा भजन के पश्चात अपने मुखारबिंद से भक्तों को प्रवचन में रसपान कराते हुए मनुष्य के पास तन मन धन है लेकिन परोपकार करते रहना चाहिए जिससे ही उद्धार होना है का संदेश दिया है।

इस बीच पंडित संयोग शास्त्री, पंडित ओम प्रकाश दुबे, राहुल दुबे, गोपी महराज, नरेश गौतम, कमलेश परोहा, मनमोहन राय, रमाकांत राय, अनूप दुबे, सौरभ गर्ग, शिव कुमार बागरी, सौरव राय, विनोद राय, संतोष बर्मन, धीरज जैन, अंकित राय, अमरेश राय, शरद राय, पंच श्याम दत्त राय, राजा राय, रामनाथ राय, रवि राय, संदीप, दीपक प्रमोद हल्दकार आदि बड़ी संख्या में बच्चे महिलाएं एवं सभी वर्ग के श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version