सिहावल विधायक किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण ठेकेदार से बोले- समय के अंदर ही पूरा काम गुणवत्ता का भी रखें ध्यान
सीधी जिले के सिहावल विधानसभा के विधायक कमलेश्वर पटेल आज ग्राम बमुरी पहुंचे। उन्होंने बमुरी से नकझर को जोड़ने वाली पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया है। उन्होंने आवश्यक निरीक्षण करने के बाद ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि सिहावल से नकझर की दूरी पुल ना बनने के पहले करीब 70 किलोमीटर थी। अगर यह पुल बन जाता है तो सिहावल तहसील व जनपद से नकझर की दूरी 8 किलोमीटर हो जाएगी। इसी को देखते हुए सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने पुल बनाने की स्वीकृति सरकार से मांगी थी और वह स्वीकृत भी हो गई थी। अब काम तेजी से चलता हुआ देखा जा रहा है।
गुणवत्ता का भी रखें ध्यान
सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने औचक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि काम समय के अंदर ही पूरा होना चाहिए। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि गुणवत्ता का भी ध्यान रखना चाहिए।