सीधी

सीएम राइज विद्यालय सीधी में हिंदी विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया 

सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा व्यवस्था को पराभूत करने का कार्य किया गया है मध्यप्रदेश देश का प्रधान राज्य है जिसमें  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नवीन शिक्षा नीति का पालन करते हुए मातृभाषा हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने का निर्णय लिया गया है इसी उपलक्ष में 15 अक्टूबर 2022 को सीएम राइज विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में डॉ. राजकरण शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में एवं सीएम राइज के उप प्राचार्य सुभाष चंद्र पटेल की अध्यक्षता में एवं पुंडरीक सिंह के विशिष्ट अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता जी की प्रतिमा पर के माल्यार्पण अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हिंदी विषय में कविता शुभम चतुर्वेदी, फणींद्र शेखर पांडे, अजीता द्विवेदी ,प्रियंका सिंह आदि ने प्रस्तुत की साथ ही विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र पटेल द्वारा हिंदी भाषा पर सुंदर वक्तव्य दिया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजकरण शुक्ला के द्वारा हिंदी भाषा को लेकर सुंदर कविता प्रस्तुत की गई एवं बच्चों को सुंदर कहानियां सुनाई गई जिससे बच्चियां भावविभोर थीं एवं हिंदी भाषा के महत्व को बच्चियां समझी और जानी ।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य सुभाष चंद्र पटेल के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम किया गया जिसमें समस्त छात्राएं एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा, कार्यक्रम के अंत में आरती पांडे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, हिंदी विमर्श संगोष्ठी में बच्चों ने सहभागिता दर्ज कराई साथ ही बच्चों में उत्साह और उमंग का वातावरण दिखाई दिया, शासन की गतिविधियां सराहनीय है मेडिकल शिक्षा हिंदी में प्राप्त करने के लिए बच्चियां उत्सुक दिखाई दीं ।

 

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button