सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत 64 वर्षीय बुजुर्ग ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अमर द्विवेदी, सिहावल। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम कड़ियार में 64 वर्षीय बुजुर्ग ने घर से 500 मीटर दूर खेत में बबूल के पेड़ में बैल बांधने वाले गेराई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मानसिक रूप से थे विक्षिप्त:- ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है की 64 वर्षीय बुजुर्ग यज्ञ नारायण गर्ग मानसिक रूप से पिछले डेढ़ से 2 वर्ष से विक्षिप्त थे और आए दिन परिवार जनों को परेशान करते थे। वहीं उन्होंने किस वजह से फांसी लगाई है इसकी जानकारी परिवार में या ग्रामीण में किसी को नहीं है।
घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस: – सरपंच संतोष शुक्ला के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दिए जहां सूचना पाते ही अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिहावल मर्चुरी हाउस भेज दिया है।