क्राइम ख़बरसिहावलसीधी

सीधी जिले में आ रहे हैं मुख्यमंत्री रात में होनी है नाबालिग बच्ची की शादी क्या रुकेगी शादी खड़े हो रहे सवाल 

सीधी जिले में आ रहे हैं मुख्यमंत्री रात में होनी है नाबालिग बच्ची की शादी क्या रुकेगी शादी खड़े हो रहे सवाल 

सिहावल। सीधी जिले में आज सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक नाबालिग बच्ची की शादी होने जा रही है क्या यह शादी रुक पाएगी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

ग्राम उमरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना अमिलिया के पीड़ित रामकरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी नातिन शिवा द्विवेदी पिता स्वर्गीय रंजन द्विवेदी की माता संगीता के द्वारा खड़बड़ा थाना अमिलिया निवासी सूरज तिवारी पिता राममणि तिवारी माता शांति तिवारी के यहां 17 फरवरी 2023 को शादी होनी तय की गई है जिसको लेकर नाबालिक बच्ची के बाबा रामकरण द्विवेदी के द्वारा शादी रुकवाने हेतु सीधी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन पत्र भी 14 फरवरी 2023 को दिया जा चुका है एवं उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा महिला बाल विकास सीधी में भी आवेदन पत्र दिया जा चुका है कि यह शादी रुकवाई जाए।

सीधी SP को दिया गया आवेदन-पत्र

आखिर क्यों हो रही है शादी खड़े हो रहे सवाल

पीड़ित रामकरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे बेटे रंजन द्विवेदी की मृत्यु हो चुकी है एवं मेरी बहु संगीता द्विवेदी जबरजस्ती सूरज तिवारी के माता-पिता से 2 लाख रुपए लेकर शादी तय कर ली है एवं शादी का कार्ड भी छपवा ली है जबकि हम और हमारे घर के कोई भी सदस्य इस शादी के पक्ष में नहीं है क्योंकि शिवा अभी नाबालिग है इसके बावजूद भी हम लोगों को फंसाने की धमकी देकर जबरदस्ती शादी कराने जा रही है।

छप गया है शादी का कार्ड

पीड़ित ने शादी का कार्ड दिखाते हुए कहा है कि हमारी बहू संगीता द्विवेदी के द्वारा जबरदस्ती शादी का कार्ड भी छपवा लिया गया है एवं उसे सभी रिश्तेदारी एवं गांव में वितरित किया जा रहा है जबकि हमारी नातिन अभी नाबालिग है।

शादी का कार्ड

 

स्कूल के प्राचार्य ने भी दिया नाबालिग होने का प्रमाण पत्र

नाबालिक शिवा द्विवेदी का जन्म दिनांक 2 जुलाई 2006 स्कूल के रिकॉर्ड में अंकित है जबकि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा में अध्ययनरत है वहां के प्रभारी प्राचार्य हीरालाल पटेल ने 13 फरवरी 2023 को यह प्रमाण पत्र पीड़ित रामकरण द्विवेदी को दिया है। की शिवा द्विवेदी अभी 16 वर्ष 7 महीना 8 दिन की है।

स्कूल का जन्म प्रमाण-पत्र

पीड़ित ने कहा हर हाल में रोकी जाए शादी

पीड़ित रामकरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे द्वारा सभी विभाग के प्रमुखों को इसकी जानकारी दे दी गई है और अभी तक कोई भी हमला हमारे घर तक नहीं पहुंचा है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई पहल की जा रही है यदि इसी तरह से लचर रवैया जारी रहा तो शादी हो जाएगी।

आ रहे हैं सीएम क्या रुक पाएगी शादी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी में आ रहे हैं लेकिन सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जब पूरा प्रशासनिक एवं विभागीय अमला उनके अगुवाई में लगा हुआ है ऐसी स्थिति में क्या यह नाबालिग बच्ची की शादी रुक पाएगी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इनका कहना है

आज सीएम आ रहे हैं मैं उनके कार्यक्रम में व्यस्त हूं आप सिहावल में महिला बाल विकास कार्यालय में आवेदन पत्र दिलवा दें।

अनुसुईया बाजपेई

महिला बाल विकास अधिकारी सिहावल 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button