क्राइम ख़बरसीधी

सीधी जिले में एक बार फिर से हुआ दर्दनाक हादसा बाइक सवार पेड़ से टकरायें 1 की मौत 3 घायल, 

सीधी जिले में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर दिखाई दिया है जहा शाम 7 बजे करैल से घोरबंधा बाली रोड़ मे बाइक सवार के पेड़ से टकराने से चार लोग घायल हो गये थे। जिन्हें जानकारी मिलते ही भुईमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र भुईमाड़ ले जाया गया। जिसके बाद चोट ज्यादा होने के कारण सभी घायलों को जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया।

जहाँ रास्ते में ही रामखेलावन सिंह पिता बहादुर सिंह उम्र 19 वर्ष की मौत हो गई हैं, तो वहीं तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीधी मे चल रहा है।

सीधी जिले में एक बार फिर से हुआ दर्दनाक हादसा बाइक सवार पेड़ से टकरायें 1 की मौत 3 घायल, 

एक बाइक में चार लोग थे सवार:- हादसे की वजह इस बार एक अनोखी तरह से सामने आई जहां एक बाइक में 4 लोग सवार थे। भुइमाड़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक व्यक्ति की मौत के अलावा 3 लोग घायल हो गए है जिन्हे इलाज के लोए अस्पताल भेज दिया है।

ये हुए घायल:- घायलों में चंद्रभान सिंह पिता बहादुर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बेंदो जिला सीधी।

मनधारी सिंह पिता धनी सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ताल सिंगरौली।

रामलाल सिंह पिता लोलर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ताल सिंगरौली के बताए गए हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button