सीधी जिले में एक साथ मिला दो युवकों का अलग अलग जगह फांसी से लटकता हुआ शव क्षेत्र में फैली सनसनी

सीधी जिले में एक साथ मिला दो युवकों का अलग अलग जगह फांसी से लटकता हुआ शव क्षेत्र में फैली सनसनी।
पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत देवगमा पंचायत के ग्राम कचरी मोहल्ला एवं खुटेली का है जहां अलग-अलग जगह में दो युवकों का शव फांसी के फंदे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। जहां ग्रामीणों के द्वारा सुबह में शव को देखा गया, वहीं बहरी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
ग्राम कचरी में सागौन के पेड़ में हेमनाथ कोल पिता बंशीलाल कोल उम्र 20 वर्ष का शव फांसी से लटकता हुआ मिला वही ग्राम खुटेली में पंकज कोल पिता शिवबहोर कोल उम्र 19 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी पाते ही बहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है तथा पूरे मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।