सीधी जिले में जादू-टोना के शक के चलते महिला के साथ की गई बुरी तरह से मारपीट हुई लहूलुहान, मामला दर्ज
सीधी जिले में जादू-टोना के शक में मारपीट का मामला सामने आया है जहां रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पैपखरा में टोना जादू के शक के चलते एक महिला के साथ उनके ही परिवार के कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी। जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,उसके सिर पर टांगी से वार किया गया जिसकी वजह से 9 से 10 टांके लगे हैं।
पूरा मामला ग्राम पैपखरा का है जहां ललिता साकेत अपने घर पर थी वहीं पास के ही कुछ लोगों ने कहा हमारे घर के पास तुमने और तुम्हारे पति ने जादू करके नारियल फेंक दिया है। जिसकी वजह से हम बीमार हो जाते हैं। इस मामले को लेकर घर के कई लोगों ने मिलकर ललिता साकेत की बुरी तरह से पिटाई कर दी वहीं टांगी से उनके सिर पर वार कर दिया जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है।
बेहोशी की हालत में उसे आसपास के लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। तो वहीं आसपास के लोगों ने ही डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को सूचना दी जिसकी वजह से पुलिस ने आकर मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।