सीधी जिले में डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया गया अनावरण इस बस्ती का नाम बदलकर किया गया अंबेडकर नगर

Sidhi News: सीधी जिले रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती हनुमानगढ़ में 14.04.2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा हरिजन बस्ती का नाम बदलकर अम्बेडकर नगर किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अजय कुमार भारती के द्वारा किया गया।
https://prathamnyaynews.com/business/41623/
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट हरिकुमार मांझी, विशिष्ट अतिथि नारायण तिवारी पूर्व जनपद सदस्य ,प्रभा तिवारी सरपंच,अरुण कुमार साकेत आयोजक, गणेश साकेत संयोजक, रहीश साकेत अध्यक्ष भीम शिक्षा कौशल
समिति सहित, भैयालाल साकेत,सीमा साकेत, छोहनलाल साकेत, पुनीत यादव, जीवेंद्र सिंह, ददन साकेत मोहनी, हनुमान साहू मड़वा, सुरेश कुमार चौधरी सरपंच मड़वा, संजीव चौधरी,उमेश साकेत हरिशंकर साकेत, छोटे तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर समाज में समरसता कायम करने के लिए काम करने का आह्वान किया शिक्षा पर वक्ताओ द्वारा जोर दिया गया इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में गांव के लोग उपस्थित रहें।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41605/