सीधी जिले में फिर एक बार सड़क हादसा, ऑटो बाइक के बीच में हुई जबरदस्त भिड़ंत, युवक हुआ गंभीर रूप से जख्मी
अमर द्विवेदी सिहावल। विगत सप्ताह सीधी जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी था तथा कई लोगों को अकारण ही अपनी जान को गंवाना पड़ा वही आज सोमवार की रात सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत गोपद पुल पर 7:30 से 8:00 के बीच एक ऑटो एवं मोटरसाइकिल के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल: – जैसे ही घटना हुई राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस बहरी को सूचना दी गई जहां सूचना पाते ही तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस में पदस्थ डॉक्टर अच्छेलाल चौधरी एवं पायलट महेंद्र मिश्रा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए ले जाया गया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।
बहरी से जा रहे थे सिंगरौली:- बताया गया है कि घायल व्यक्ति मनीष तिवारी पिता दूध नाथ तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मुडपेली जिला सिंगरौली बहरी की तरफ से हीरो होंडा मोटरसाइकिल से सिंगरौली की ओर जा रहे थे जैसे ही गोपद पुल पर पहुंचे कि सामने से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से घायल व्यक्ति के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सीधी में जारी है।