सीधी जिले में फिर हुआ सड़क हादसा, महिला थाना प्रभारी की गाड़ी से भिड़े बाइक सवार, जिला चिकित्सालय में भर्ती
सीधी जिले में फिर हुआ सड़क हादसा, महिला थाना प्रभारी की गाड़ी से भिड़े बाइक सवार, जिला चिकित्सालय में भर्ती।
अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है ऐसा ही एक सड़क हादसा 06/03/2023 दिन सोमवार को हुआ जहां महिला थाना प्रभारी की गाड़ी से बाइक सवार दो व्यक्ति टकराकर सड़क हादसे का शिकार हो गए, जहां उन्हे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है।
महिला थाना प्रभारी की गाड़ी से भिड़े दो बाइक सवार
अमिलिया 108 एंबुलेंस से प्राप्त जानकारी अनुसार सीधी जिले के सिहावल तहसील अन्तर्गत कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम नौगमा में दो बाइक सवार जो अमिलिया अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गांव पुतरिया जा रहे थे की जैसे ही ग्राम नौगमा में पहुंचे की पटपरा की तरफ से आ रहे महिला थाना प्रभारी की गाड़ी से भिड़ गए किसकी वजह से दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
अमिलिया 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा अमिलिया 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई जहां जानकारी पाते ही अमिलिया 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT सुनील शुक्ला एवं पायलट राजा सिंह के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी सीधी 108 एंबुलेंस के DM मनोज शुक्ला को जानकारी देते हुए घटना पर पहुंचकर दोनों घायल द्वारिका पटेल पिता लालमणि पटेल उम्र 50 वर्ष, बरबरा पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी ग्राम पुतरिहा को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया है। विदित हो कि द्वारिका के सिर व बरबरा के पैर में चोट आई है।