क्राइम ख़बरबड़ी ख़बरसीधी

सीधी जिले में मिला लापता 25 वर्षिय युवक शव, क्षेत्र में पसरा मातम, जांच मे जुटी पुलिस

सीधी जिले में मिला लापता 25 वर्षिय युवक शव, क्षेत्र में पसरा मातम, जांच मे जुटी पुलिस।

सीधी जिले की ग्राम बम्हनी में एक 25 वर्षीय युवक का खेत के किनारे शव मिला है जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। जानकारी लगते ही चौकी बम्हनी की पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना के कार्य में जुट चुकी है।

 दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी का है जहां ग्राम बम्हनी में एक 25 वर्षीय युवक की लाश खेत के किनारे दिखाई दी है।इसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अन्य गांव के ग्रामीणों की माध्यम से उसके घरवालों को सूचना दी गई जहां मौके पर घर वालों ने पहुंचकर उसकी पहचान की है जहां रो रो कर उनका बुरा हाल है।

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजय साकेत पिता राम सिया साकेत उम्र 25 वर्ष है जो कि कल बीती रात से घर से लापता था। परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। लेकिन उसकी लाश आज अपने घर से 400 मीटर की दूरी पर खेत के किनारे मिली है।

वही पिता राम सिया साकेत का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि मेरा बेटा कल तक स्वस्थ था अचानक शाम के समय वह घर नहीं लौटा लेकिन आज उसकी लाश खेत पर मिली है उसके गले पर नीले रंग का निशान है जिसे लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है।

 वहीं पूरे मामले को लेकर चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाश मिलने की वजह से हमने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। अब यह हत्या है या हादसा यह स्पष्ट अभी नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साबित हो पाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button