सीधी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा एक गंभीर अमिलिया में उपचार जारी

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिला इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बनकर रह गया है लगातार किसी न किसी की जान जा रही है लेकिन फिर भी सड़क हादसों में अंकुश नहीं लग पा रहा है ऐसा ही एक हादसा हुआ है सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में जहां पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क के किनारे गिर पड़े जिसकी वजह से एक बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जहां उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घायल को ले जाती हुई एंबुलेंस

तेज रफ्तार की वजह से नहीं मुड़ पाई गाड़ी :- विदित हो कि बाइक सवार पहाड़ी की तरफ से सोनवर्षा की ओर आ रहे थे कि जैसे ही गेदुरहवा तालाब के पास पहुंचे कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई एवं मुड़ नहीं पाई और दोनों सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे।

इसी गाड़ी से हुआ है हादसा

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार

जनपद सदस्य ने दी 108 एंबुलेंस को जानकारी: – जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार ने 108 एंबुलेंस अमिलिया को जानकारी दी जहां 108 एंबुलेंस अमिलिया में पदस्थ डॉक्टर सुनील शुक्ला एवं पायलट विवेक तिवारी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में उपचार के लिए ले जाया गया है जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में घायल का उपचार जारी है।

नाक एवं सीने में लगी है चोट:- 108 एंबुलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल विवेकानंद द्विवेदी पिता राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी उम्र लगभग 32 वर्ष को नाक एवं सीने में चोट आई है वही मुकेश द्विवेदी पिता कृपाशकर द्विवेदी उम्र लगभग 38 वर्ष को नार्मल चोट आई है दोनो निवासी ग्राम सोनबरसा थाना अमिलिया तहसील सिहावल के बताए गए हैं वहीं घायल विवेकानंद का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में किया जा रहा है।

Exit mobile version