सीधी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

सीधी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

अमर द्विवेदी, सीधी। सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है और किसी न किसी की मृत्यु आए दिन हो रही है ऐसा ही एक सड़क हादसा सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम झरी में हुआ जहां पर दो बाइक सवारों के आमने-सामने की आपसी टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

दो बाइकों के बीच में हुई आमने-सामने की आपसी टक्कर 

यह सड़क हादसा मंगलवार की शाम 6 से 7 के बीच में हुआ है जहां पर जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं सभी को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया है।

ग्रामीणों ने दी 108 एंबुलेंस को जानकारी

यह हादसा होते ही घटनास्थल पर ही चीख-पुकार मच गई वही ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस बहरी को दी गई जहां जानकारी पाते ही 108 एंबुलेंस में पदस्थ डॉक्टर अच्छेलाल  एवं पायलट महेंद्र मिश्रा के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर जाकर सभी पांच घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर सभी की स्थिति काफी गंभीर है एवं उनका उपचार जारी है।

2 का टूटा पैर अन्य को लगी है सिर में चोट

108 एंबुलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बाइक सवार का पैर टूट गया है वही 3 अन्य को सिर में गंभीर चोट आई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में किया जा रहा है।

यह हुए हैं घायल 

1. भाई लाल केवट पिता बिहारीलाल केवट उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम सिहावल, इनका दाया पैर टूट गया है।

2. राम प्रकाश केवट पिता भाई लाल केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिहावल, इनके माथे में व पैर में चोट आई है।

3. राजारम केवट पिता लाल केवट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिहावल, इनके सीने पर घुटने में चोट आई है।

4. सुनील कोल पिता रामबहोर कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पतुलखी थाना बहरी, इनका बाया पैर टूट गया है।

5. राम चरण सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुकरांव थाना बहरी, इनके कमर में व पैर में चोट आई है। 

घटनास्थल पर पहुंची बहरी पुलिस

ग्रामीणों के द्वारा बहरी पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी गई जानकारी प्राप्त होते ही बहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया वहीं पुलिस आगे की विवेचना में जुट गई है।

Exit mobile version