क्राइम ख़बरसीधी

सीधी पुलिस कप्तान ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 22 हजार रूपये का ईनाम घोषित, जाने किस थाने के हैं कितने आरोपी 

सीधी पुलिस कप्तान ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 22 हजार रूपये का ईनाम घोषित, जाने किस थाने के हैं कितने आरोपी 

सीधी। पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 22 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

सीधी पुलिस अधीक्षक डाॅ. वर्मा ने बताया कि ग्राम निपनिया वार्ड क्रमांक 02 थाना कोतवाली जिला रीवा के इस्तयाक खाल उर्फ राणा उर्फ सलमान पिता समसुद्दीन मुसलमान एवं ग्राम हिमांशू साहू पिता रामकरण साहू की गिरफ्तारी पर 05-05 हजार रूपये, ग्राम बघोर थाना अमिलिया जिला सीधी के जितेन्द्र द्विवेदी पिता अरूण कुमार द्विवेदी एवं शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी पिता अरूण कुमार द्विवेदी तथा ग्राम खटखरी जिला रीवा की दयावती मिश्रा पत्नी दीपक मिश्रा की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम टीकट थाना चुरहट जिला सीधी के कमलेश पाल पिता निचुआ पाल की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम शिवपुरवा बाडगंगा टोला थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा के देवेन्द्र यादव उर्फ लाला यादव पिता जगराज यादव उर्फ रज्जन की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपय का ईनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना जमोड़ी जिला सीधी अंतर्गत अपराध क्र. 122/23 धारा 392 के अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button