सीधी: मध्यान भोजन हादसा अपडेट सीधी कलेक्टर का बड़ा बयान

सीधी/सिहावल। सीधी जिले में उस समय पर हड़कंप मच गया जब जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल के प्राथमिक शाला घमसान उत्तर टोला पतुलखी में मध्यान भोजन खाने के पश्चात बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिसकी वजह से उनकी स्वास्थ्य अचानक खराब होने लगी किसी के सिर में दर्द तो किसी के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी शाम होते-होते इतनी गंभीर हो गई जिसकी वजह से परिजनों एवं शिक्षकों के द्वारा 108 एंबुलेंस पटपरा तथा अन्य छोटे एंबुलेंस को पॉइंट दिया गया जिसके पश्चात तीन से चार एंबुलेंस के माध्यम से सभी बीमार बच्चों को आनन-फानन में जल्द से जल्द जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

https://prathamnyaynews.com/tech/4806/

परिजनों के द्वारा बीमार बच्चों को कराया जा रहा अस्पताल के अंदर दाखिल

घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आया प्रशासन: – जैसे ही घटना की जानकारी शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को लगी सभी हरकत में आ गए तथा तुरंत जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचे सीधी कलेक्टर के द्वारा डॉक्टरों को निर्देशित किया गया जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया तथा सभी बीमार बच्चों का इलाज समुचित रूप से किया जा रहा है।

एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल

कुल 32 बच्चों ने खाया था खाना: –शासकीय प्राथमिक शाला घमसान उत्तर टोला पतुलखी के हेड मास्टर विजयपाल मिश्रा के द्वारा मीडिया को यह जानकारी दी गई है की कुल 51 बच्चे शाला में उपस्थित थे जिसमें से 32 बच्चों ने खाना खाया था तथा 26 बच्चों की तबीयत खराब हो गई वही मध्यान भोजन देने का कार्य देवी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा स्कूल में बच्चों को किया जाता है।

https://prathamnyaynews.com/auto/4809/

हेड मास्टर विजयपाल मिश्रा मीडिया को जानकारी देते हुए

कुल 26 बच्चे हुए बीमार: –सीधी कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है की खाना बनाने के पश्चात छिपकली उसमें गिर गई थी जिसकी वजह से ज्यादा गंभीर समस्या नहीं हुई। वहीं इस घटना में कुल 26 बच्चे बीमार हुए हैं जिन का इलाज सतत रूप से डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है तथा सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

कुल 26 बच्चे हुए बीमार

इस घटना की होगी जांच: – सीधी कलेक्टर का कहना है कि इस घटना के संबंध में गहनता के साथ जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

जिम्मेदारी की जाएगी निर्धारित: – मीडिया को जानकारी देते हुए सीधी कलेक्टर ने कहा है मध्यान भोजन योजना के संचालन के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी साथ ही इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसके लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

मीडिया को जानकारी देते हुए सीधी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान

इनका कहना है:- दूषित मध्यान भोजन खाने से 26 बच्चे बीमार हुए हैं जिन का इलाज जिला चिकित्सालय सीधी में जारी है सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी तथा ऐसी गलती दोबारा ना हो इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।

सीधी कलेक्टर

मुजीबुर्रहमान खान

https://prathamnyaynews.com/entertainment/4803/

Exit mobile version