सीधी में जले मुर्दे का नरमुंड लेकर बाइक की डिग्गी में घूमता रहा युवक, डिग्गी से बरामद हुआ अस्थि, जानें पूरा मामला।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के तहसील कुसमी के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र शंकरपुर में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवक श्यामशान घाट से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद उसका नरमुंड उठा ले गया और बाइक की डिग्गी में रखकर घूमता रहा बाद में मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और बाइक की डिग्गी से नरमुंड बरामद किया गया।
जिले के पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर निवासी महावीर शुक्ला पिता प्राणनाथ शुक्ला की इलाज के दौरान 4 मई को मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया जब घर के परिजन 6 मई को अस्थि उठाने श्मशान घाट पहुंचे वहां यह देखा की जले हुआ शव का नरमुंड गायब है और जले हुए नर कंकाल की जली अस्थियां मौजूद है संदेह होने पर आसपास के लोगों से पता किया तो उन्होंने बताया की जितेंद्र जायसवाल पिता अवधेश जायसवाल को रात के समय घूमते हुए देखा था संदेही को मृतक के परिजन पकड़ना चाहे लेकिन वह हाथ नहीं लगा इसी बीच परिजनों ने पुलिस चौकी मड़वास को भी सूचना दी और घर के परिजन बची हुई अस्थियों को प्रयागराज विसर्जन के लिए रवाना कर दिए।
इधर जितेंद्र जायसवाल के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया 6 मई को शाम 4 बजे मृतक के परिजन उसके घर दरीमाडोल पहुंचकर बिखरे हुए नरमुंड को जिसे कपड़े की पोटली में बांध रखा था और हड्डियां बाइक की डिग्गी में बिखरी हुई मिली डिग्गी से नरमुंड की खोपड़ी और हड्डियां निकालने वाले राजेश शुक्ला कहा कि वह खोपड़ी को चबाकर काट खाया था इधर शोकाकुल परिवार का कहना है कि हमें बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ा दोबारा हमने अस्थियों को लेकर प्रयागराज पहुंचाना पड़ा।
वही इस पूरे मामले को लेकर मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा का कहना है कि नरमुंड ले जाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है वही इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा 8 मई को शिकायती आवेदन पत्र दिया गया जिसको लेकर कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना है
चौकी मड़वास अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है तथा इस संबंध में आवेदन भी प्राप्त हुआ है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजू लता पटले।