शहीद सुधाकर सिंह एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआं भव्य शुभारंभ
सीधी सिंहावल। सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राजगढ़ हिनौती के स्टेडियम में आज लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह एवं स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 12 वां सोपान क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मान सिंह ने बल्लेबाजी कर खेल को प्रारंभ किया।
बाकी, अमिरिती, हिनौती एवं रामनगर की टीम रहीं सम्मिलित। पहली पाली में बाकी और अमिरिती टीम के बीच में मैच खेला गया जिसमें अमिरिती की टीम ने 8 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें बाकी की टीम ने अपने 3 विकेट को खोते हुए मात्र 79 रन में ही सिमट कर रह गई।
दूसरी पाली में हिनौती और रामनगर के बीच में मैच खेला गया। जिसमें रामनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और 6 ओवर 8 विकेट के नुसकान पर मात्र 31 रन का स्कोर बनाकर लक्ष्य रखा। जिसमें हिनौती की टीम ने अपना 1 विकेट खोकर महज 2 ओवर और 2 गेंद में ही रामनगर को हराकर सुपर लीग मैच में अपना स्थान बनाया।
आज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री मान सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीधी, शारदा सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल, मनोज सिंह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सिहावल, जगजीवन पटेल जनपद सदस्य महुआर, एवं आज क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच
संचालक एवं जिला महामंत्री रमेश पटेल, रवि सिंह परिहार जनपद सदस्य पहाड़ी, बी.एम.वर्मा, कपूर चंद पटेल पूर्व सरपंच राजगढ़, कॉमेंटेटर अश्वनी विश्वकर्मा, अजीत रावत, संत पटेल सहित खिलाड़ी एवं दर्शकों की उपस्थिति रही।