सीमेंट और सरिया का ताजा रेट जारी, भावों में हो सकती है गिरावट, रेत का कैसा हो सकता मूल्य

घर बनाने के लिए सबसे जरूरी है ईंट, सरिया और सीमेंट. ईंटों के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन सीमेंट (Cement Prices) और सरिया के भाव (Saria Prices) बड़ी जल्दी बदलते हैं. फिलहाल सीमेंट और सरिया दोनों के ही भाव गिर चुके हैं. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इसी का इंतजार कर रहे थे तो सही समय आ गया है, आज हम बात कर रहे है सरिया और सीमेंट के दामो की तो आइये जानें क्या है आज का ताज़ा रेट-

ताजा जानकारी के मुताबिक, घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है. वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है. वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है|

Disclaimer/ यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई कृपया एक बार मार्केट से मूल्य और उतार चढ़ाव जरूर पता करे ले, हर एक क्षेत्र में अलग अलग भाव हो सकते है 

Exit mobile version