रीवा

सुखेंद्र सिंह बन्ना का हनुमाना में भी चला जादू नगर परिषद हनुमना के अध्यक्ष पद पर भी कांग्रेश के सोनू गुप्ता 10 मत पाकर शानदार विजय

सुखेंद्र सिंह बन्ना का हनुमाना में भी चला जादू नगर परिषद हनुमना के अध्यक्ष पद पर भी कांग्रेश के सोनू गुप्ता 10 मत पाकर शानदार विजय

रिपोर्टर – संपति दासगुप्ता

अखिलेश गुप्ता को महज 5मत पर्याप्त हुए वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे जिनमें पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमेश जायसवाल व श्रीमती सरोज गुप्ता थी किन्तु बाद में दोनों कांग्रेस के ही थे बाद में रमेश जायसवाल के नाम निर्देशन पत्र वापस ले लेने से वार्ड11 की पार्षद श्रीमती शरद गुप्ता निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित कर दी गई। अध्यक्ष पद के निर्वाचन समाप्त होते ही जहां सुखेन्द्र सिंह बन्ना जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भारी संख्या में लगने लगे थे। वहीं उपाध्यक्ष पद का भी निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न होते ही सर्व प्रथम सुखेन्द्र सिंह बन्ना के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।श्री सिंह ने इस विजय को कांग्रेस की विजय बताया है। विजयीजुलूस के साथ नगर भ्रमण करते लोगों के आशिर्वाद लेते गले मिलते नगराराध्य श्रीहनुमान जी के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर चुनाव परिणामो के आते ही 17जुलाई को हार के सदमे से मृत कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय हरिनारायण केक्षघर पहुंच कर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देखिए हमारे ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता की ग्राउंड रिपोर्ट

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button