सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दो पेज का सुसाइड नोट बॉयफ्रेंड के लिए लिखा वो होता तो बचा लेता
आई एम सॉरी – प्रथमा चौकसे
‘मैंने सौम्या के घर को सुसाइड करने के लिए पहले ही चुन लिया था। ताकि मैं ऊपरी मंजिल से कूद जाऊं और बचने की कोई गुंजाइश नहीं हो। यह अब बहुत ही दर्दनाक होता जा रहा है। मैं सभी से माफी मांगती हूं। सॉरी मम्मा, पापा, सौम्या, अक्षत, सार्थक, संतोष, सिद्धी, दादी (और कुछ नाम)। आई एम गोइंग अप
मैं बीते तीन महीने से OCD से बहुत परेशान हो चुकी हूं। इससे मेरी रिलेशनशिप भी प्रभावित हुई है। वर्क प्रॉडक्टिविटी भी कम हो गई है। इसलिए मैंने फाइनली अपनी लाइफ को खत्म करने का निर्णय लिया। पिछले सप्ताह यानी 4-5 दिन पहले मैंने दो बार सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी।
मैं दर्दभरी जिंदगी अब जीना नहीं चाहती। मैंने यह डिसीजन बहुत सोच समझकर लिया है। सुसाइड करने से मैं खुद को रोक नहीं पा रही हूं। मुझ पर यकीन करिए मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। मैं सोचती हूं मैं यदि सार्थक के आसपास होती तो वो मुझे इस निर्णय (सुसाइड करने) से बचा सकता था। यह उसके लिए बहुत ही परेशान करने वाला समय होगा।’
ये लाइनें उस युवती की है, जो OCD (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर) से पीड़ित थी। बीते सप्ताह ही दो बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी इंदौर की दोस्त का फ्लैट चुना ही इसलिए कि यहां से जब वह कूदे तो जिंदा न बच सके।
हम OCD के बारे में भी जानेंगे कि यह बीमारी क्या होती है और क्यों इससे पीड़ित के मन में सुसाइड जैसे खयाल आते हैं। यह बीमारी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प और सिंगर माइकल जैक्सन को भी थी।
इस बीमारी से पीड़ित अन्य कई वर्ल्ड फेमस सेलिब्रिटी के बारे में भी जानेंगे, लेकिन इससे पहले युवती के बैकग्राउंड के बारे में जान लीजिए
सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब कर रही थी प्रथमा
प्रथमा हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब कर रही थी। घर में उसके माता-पिता व भाई के अलावा दादी भी है। उसका कुछ समय पहले ही सार्थक नाम के युवक से ब्रैकअप हुआ था, लेकिन वह उसे भूल नहीं पा रही थी। जान देने के पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है।
जिसमें उसने अपनी सहेली सौम्या (जिसके यहां से सुसाइड किया) , मां, पिता और दोस्तों और सार्थक से माफी मांगी है। वह तीन महीने से बहुत तनाव में थी। एक सप्ताह से वह अपना काम भी ठीक से नहीं कर पा रही थी।
मौत से करीब 9 घंटे पहले लिखा सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक प्रथमा ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच सुसाइड किया, लेकिन मरने से 9 घंटे पहले ही सुसाइड नोट लिख दिया था।
इसके बाद उसने सौम्या सहित अपनी अन्य फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताया, अपने ऑफिस का काम भी किया। लेकिन किसी को अहसास नहीं होने दिया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद जब सभी फ्रेंड्स सोने चले गए तो उसने सौम्या के फ्लैट से कूदकर जान दे दी।
घर में फंदे पर लटकी जहर खाया लेकिन बच गई
सुसाइड नोट में प्रथमा ने लिखा कि ‘मैंने पहले भी अपने ही घर में फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो पाई। तब मुझे काफी घबराहट हुई थी। इसके बाद रैट किलर भी खाया था। लेकिन वह इतना असरदार नहीं था कि जान चली जाए। पिछले दो दिनों से वह सो नहीं पा रही थी। उसने काफी कोशिश की। यह सब टालने की, लेकिन मन में बार-बार सुसाइड के ही खयाल आ रहे थे।
तुझसे माफी मांगती हूं यह मेरी प्लानिंग थी
प्रथमा ने अपनी दोस्त सौम्या से (जिसके फ्लैट से प्रथमा कूदी) माफी मांगी है। उसने कहा कि दो बाद सुसाइड में असफल होने के बाद उसने प्लानिंग की और तय किया कि उसे जान देना ही है।
वह पूरी योजना के साथ सौम्या के यहां रहने पहुंची थी। जिसके बाद उसने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। इसके लिए उसने अपनी सहेली सौम्या से माफी भी मांगी है।
मम्मी मैं बहुत लकी हू पापा आप बहुत अच्छे हो
प्रथमा ने अपने सुसाइड नोट में मां से कहा कि वह बहुत लकी है। उसने लिखा कि मैं बहुत लकी हूं कि आपके जैसी मां मिली। पापा आप बहुत अच्छे हैं। परिवार के अन्य लोगों को अपना ध्यान रखने की बात कही है। प्रथमा ने यह भी लिखा है मैं जिस कंडीशन से गुजर रही हूं वह मां और पिता को बता नहीं पा रही हूं।
सार्थक मेरे साथ होता तो यह सब टल जाता
सुसाइड नोट में प्रथमा ने सार्थक का कई बार जिक्र किया है। प्रथमा ने लिखा कि यदि सार्थक साथ होता तो यह सब कंडीशन नहीं होती। तब मेरा सुसाइड भी टल जाता। उसने ही मुझे हंसना सिखाया है। मैं उसका इंतजार नहीं कर पाई।
पुलिस के मुताबिक सार्थक संभवत हैदराबाद में ही प्रथमा से मिला था। पुलिस के मुताबिक सौम्या या अन्य सहेलियों से बात कर सार्थक के बारे में जानकारी ली जाएगी।