
अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के सोन नदी जोगदहा पुल पर कल दिनांक 03/11/2022 को रात्रि 10 बजे से लेकर आज दोपहर 1 : 30 बजें तक लम्बा जाम लगा रहा। वहीं सैकड़ों की तादाद में फंसे रहें ट्रक और बस और यात्रियों सहित कई अन्य भी इस परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं यात्री बसों में भूखें प्यासे लोग हुए परेशान पुल के दोनों पार लगीं रहीं बस ट्रक की लम्बी कतारें।
रेत से ओभर लोडिंग ट्रक फेल होने की वजह से लगा जाम:- रेत से भरा ओभर लोडिंग ट्रक का अचानक अमिलिया पार पुल खराब हो जाना पुल पर जाम का कारण बना रहा।
इनका कहना
1. कल रात्रि 10 बजें रेता से भरा ट्रक खराब हो जानें की वजह से हम सब फंसे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं नहीं दिखीं ना हीं यहां पर पुलिस वल मौजूद हैं।
बस कंडेक्टर कपूर चंद्र गुप्ता
2.कल रात्रि 10 बजें के आसपास से फंसे हुए हैं।यह ट्रक खराब हो जानें की वजह से यह लब्बा जाम लगा रहा मैकैनिक ना आ पाने की वजह जाम नही खुल पाया था मैकैनिक आने आज सुबह 1:30 खुल पाया जाम।
मिनी ट्रक ड्राइवर राजेन्द्र कोल गेरुआ