अमिलिया थाना अंतर्गत स्कूटी सवार युवक ने मारी बुजुर्ग को ठोकर, आई है सिर में गंभीर चोट, जिला चिकित्सालय सीधी रेफर
अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम अतरैला में 85 वर्षीय बुजुर्ग को स्कूटी सवार युवक ने ठोकर मार दी है जिसकी वजह से बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है, एवं घायल को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल: – जैसे ही यह हादसा हुआ घटनास्थल पर परिजन पहुंच गए एवं भीड़ इकट्ठी हो गई वहीं परिजनों के द्वारा तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल के लिए इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात स्थिति ज्यादा गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया।
सिर में आई है गंभीर चोट: – प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल रामकृपाल पटेल पिता इंद्रपति पटेल उम्र 85 वर्ष निवासी ग्राम अतरैला थाना अमिलिया घायल हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय सीधी 108 एंबुलेंस सिहावल में पदस्थ डॉक्टर रामायण पटेल एवं पायलट सत्येंद्र शुक्ला के द्वारा ले जाया गया है। जहां घायल के सिर में गंभीर चोट आई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में जारी है।