हज के लिए फ्लाइट से 159 लोग रवाना, जानिए किस शहर से कितने गए लोग

Hajj Pilgrims 2024 : हज के लिए प्रदेश से हाजियों की रवानगी अकीदत का सफर शुरू हो गया है। रविवार को इंदौर हवाईअड्डे से रवाना हुई उड़ान में लगभग 159 तीर्थयात्री सवार थे। इसके बाद भोपाल एयरपोर्ट से दो फ्लाइट 21 और 22 मई को उड़ान भरेगी। इसके साथ ही राज्य के करीब 7 हजार तीर्थयात्री मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होंगे। जहां 26 मई से शुरू होगा और 9 जून तक जारी रहेगा।
हज के लिए 159 लोग रवाना
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे इंदौर से रवाना हुई फ्लाइट में 78 साल के अब्दुल सबसे बुजुर्ग थे, जबकि 14 साल का मासूम मोहम्मद अल्फेज था। पहले बैच में करीब 159 शामिल हुए, जिनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 106 और भोपाल से एक, देवास से 17, धार से चार, मेवाड़ से 6, ग्वालियर से 2, हरदा से 2, झाबुआ से 6, मंदसौर से 6, उज्जैन से 9 शामिल हुए।
दो खादिमुल हुज्जाज उड़ान से रवाना
मध्य प्रदेश हज कमेटी की पहली हज उड़ान के साथ दो खादिमुल हुज्जाज भी रवाना हुए। इनमें मंदसौर के मोहम्मद यूसुफ और मध्य प्रदेश हज कमेटी के कार्यकर्ता अबरार भी शामिल हैं। इस बार सबसे ज्यादा 26 खादिमुल यात्रियों को हज के लिए भेजा जा रहा है।