Mauganj News: 11 दिसंबर की रात हाटा चौकी अंतर्गत लूट की बड़ी वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया है। पहले पीड़ित को डराया धमकाया फिर मारपीट की जिसके बाद पीड़ित जान की हिफाजत करते हुए शांत रहा, उसी रात 8 बजे पीड़ित नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचा। जहा उसने फरियाद लगाई जिसके बाद हाटा चौकी व हनुमना पुलिस की सहायता से एक दिन बाद बड़ा खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया
घर जाते समय आरोपियों ने लूटा
दी गई जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर की रात 8 बजे पीड़ित संतोष कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 25 वर्ष निवासी लोढी थाना हनुमना को हाटा से घर जाते समय रास्ते मे रोक कर उससे मारपीट कर डरा धमका कर उससे 10000/-रुपये कीमती मोबाईल सेट व नगदी 2000/- रुपये आरोपी लवकुश केवट व लाला केवट दोनो निवासी ग्राम कोन द्वारा लूट लिये जाने की रिपोर्ट पर अप क्र 528/23 धारा 394,34 ता. हि की कायमी पश्चात ही सक्रियता से लूट के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया है
पुलिस की रही मुख्यभूमिका
पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज एम.एल चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इंद्राज सिहं के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना राम सिंह के नेतृत्व में हनुमना पुलिस ने लूट के आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट की रकम मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया, जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी हनुमना निरी. राम सिहं, उपनिरी बी.सी विश्वास, स.उ.नि. अमर सिहं, आर 689 शिवेन्द्र द्विवेदी, आर. 1067 देव प्रताप सिहं, म. आर 729 सीमा मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।