हनुमना में सालों साल से छाया रहा अतिक्रमण अब हुई कार्यवाही

हनुमना सीधी रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा बुलडोजर

लगातार 18 घंटे तक सीधी रोड में तकरीबन 1 वर्ष से नो एंट्री के चलते लगातार मिल रही ट्रक मालिकों एवं चालको की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर हनुमना केसी धी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का बकायदा नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित कर लोगों को नोटिस दी गई थी

अतिक्रमण हटाते समय

उसके बाद आज 3 तारीख को सुबह करीबन 11:बजे से अतिक्रमण हटाने की मुहिम एसडीएम एके सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण त्यागी एसडीओपी नवीन दुबे तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी रेंजर नयन तिवारी हनुमाना थाना प्रभारी शैल यादव नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर तथा शाहपुर थाना प्रभारी बालकेश सिंह के साथ ही मऊगंज थाने के स्टाफ के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम बुलडोजर लेकर प्रारंभ की गई जो लगातार जारी है कई लोगों ने यद्यपि नाली के दूरियों को लेकर आपत्ति जताई लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी कई पक्के मकान भी गिराए गए देखिए ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपत दासगुप्ता की ग्राउंड रिपोर्ट

Exit mobile version