हरि ओम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया अखंड रामायण का पाठ

हरि ओम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया अखंड रामायण का पाठ

हवन एवं भव्य भंडारे के साथ हुआ समापन

उमरिया पान के नई बस्ती वार्ड क्रमांक 18 में हरी ओम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सावन के चतुर्थ सोमवार के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का आयोजन दिनाँक 08/08/22 दिन सोमवार को सुबह 9 बजे प्रारंभ किया गया,समिति के अज्जू सोनी ने बताया कि सावन का महीना बड़ा पावन माना गया है इसलिए सावन के चतुर्थ सोमवार के उपलक्ष्य मैं 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ रखा गया है, इसके पूर्व सावन के द्वतीय सोमवार के उपलक्ष्य मैं समस्त वार्ड वासियों के साथ मिलकर अनगिनत पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर महारुद्राभिषेक किया गया था। आपको बता दें कि पंडित बिजय शुक्ल शास्त्री जी द्वारा बिधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति की स्थापना किया गया व अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ कराया गया। जो कि दूसरे दिन हवन कर कन्या भोजन,ब्राम्हण भोजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त वार्ड वासियों ने उत्साहित होकर भरपूर सहयोग प्रदान किया।हरि ओम दुर्गा उत्सव समिति के अज्जू पटेल,नीरज पटेल,पिंकू सोनी,अखलेश नामदेव,पूरन सोनी,सत्तू त्रिपाठी,गोविंद असाटी,शिवकांत त्रिपाठी,अशोक कुमार गुप्ता,राहुल चौरसिया, प्रदीप साहू, गुलशन पांडेय,अंचल पटेल,शिवम सोनी,श्रवण सोनी,हर्ष द्विवेदी, रोहित नामदेव, आकाश अग्रवाल,स्नेह पटेल,बल्लू नामदेव, राजू गुप्ता,भागचंद गुप्ता,अंकुश सोनी,अंशुल सोनी,गुड्डा चक्रवर्ती, रवि चक्रवर्ती, आदि समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।।

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version