हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 130 लोगों की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप

Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में एक गंभीर हादसा हो गया है। यहां रतिभानपुर गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 130 लोगों की मौत हो गई है। कई की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे।
https://twitter.com/pragatim140/status/1808119567358873634
#WATCH | Uttar Pradesh | Hathras Stampede | Hathras DM Ashish Kumar says, "… District administration is investigating the matter. The injured are being taken to the hospital and people are still being recovered… A figure of nearly 50-60 deaths has been reported to me by the… pic.twitter.com/vHfypBJ9QO
— ANI (@ANI) July 2, 2024