देशन्यूज

हादसों को रोकने के लिए भारत सरकार के कार्मिक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने की सरकार से अपील

प्रथम न्याय न्यूज़। भारत सरकार के कार्मिक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी पवन कुमार सिंघल ने gmail पर जानकारी भेजकर बताया कि श्रीगंगानगर (राजस्थान) वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2 – ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम, अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के दुकानदारों ने सरकारी जमीन फुटपाथ के ऊपर छ: फीट लंबा लोहे का शेड लगा कर दुकानों के साइज़ को गैरकानूनी बढ़ाने से इमारत की जर्जर दीवार व छज्जे की मरम्मत में सहायक पाड़ या मचान नहीं लगने पर इमारत मालिक मरम्मत करवाने में बेबस हैं। जिससे जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका में लगातार बढ़ोत्तरी जारी हैं। सामान्य अतिक्रमण मानकर विधिसम्मत कार्रवाई नहीं करने से आयुक्त नगरपरिषद श्रीगंगानगर की घोर लापरवाही के कारण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर गुहार सात वर्ष से लगातार जारी हैं। अगर इसी तरह से लापरवाही रही तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है।

पवन कुमार सिंगल, (सेवानिवृत्त कार्मिक भारत सरकार) इमारत मालिक, 3/55 हाउसिंग बोर्ड जवाहरनगर, श्रीगंगानगर (राजस्थान ) मो. न. 93518- 57170

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button