बिजनेस

₹3000 छूट के साथ मार्केट में धमाका करने लौटा OnePlus का यह शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन जानिए कीमत और फीचर्स

 

 

 

OnePlus की टक्कर एक वक्त में Apple से मानी जाती थी लेकिन पिछले कुछ सालों में कारोबारी उतार-चढ़ाव के बाद OnePlus मास मार्केट में उतरा है कंपनी ने कई बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं इसी में एक स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite है यह स्मार्टफोन 19,999 रुपये में आता है जब लॉन्च हुआ था तो लगभग 23000 का था अब इसपर बड़ी छूट है।

बता दें कि 20,000 से कम कीमत वाला स्मार्टफोन मार्केट भारत में काफी क्राउडेड है। मतलब सबसे ज्यादा स्मार्टफोन इसी प्राइस प्वाइंट में मौजूदा है। ऐसे में क्या OnePlus इस मार्केट में अपनी जगह बना पाएगा? तो आइए जानते हैं आज के रिव्यू में कि आखिर OnPlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन कैसा है?

OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद शानदार है बैक पैनल प्लास्टिक का होने के बाद काफी प्रीमियम लगता है क्योंकि फोन ग्लासी फिनिश में आता है इसके बैक में ही OnePlus की ब्रांडिंग मिलती है साथ ही बटन स्टाइल में दो कैमरा कटआउट मिलते हैं फोन के रियर में तीन कैमरे और एक फ्लैश लाइट दी गई है।

जबकि राइट साइट पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है नीचे की तरफ USB टाइप सी चार्जिंग, ड्यूल स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाता है लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन के साथ सिम ट्रे का ऑप्शन मिल जाता है साथ ही ऊपर की तरफ AR ब्लास्ट दिया गया है तो कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में फोन काफी शानदार है।

इस स्मार्टफोन में आपको 64mp का रीयर कैमरा देखने को मिलेगा वही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है जिसे आप अच्छी-अच्छी सेल्फी निकाल सकते हैं वही बात करें इसमें पावर बैकअप की उसमें 5000 माह की दमदार बैटरी लगाई गई है इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा वही राम की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB रोम मिलेगा।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button