10वी और 12वी परीक्षार्थियों को लेकर बड़ी खबर! अब नहीं होगी प्री – बोर्ड परीक्षा
MP News: एमपी बोर्ड सरकारी और निजी स्कूलों में इस बार 10वीं और 12वीं में प्री बोर्ड परीक्षा नहीं होगी इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय (DPI) ने निर्देश जारी किए हैं अब उनके स्थान पर प्रैक्टिस पेपर आयोजित होंगे जो 8 जनवरी से 13 जनवरी के बीच होंगे।
जिसके पेपर DPI द्वारा ही उपलब्ध कराए जायेंगे. एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते समय से एक महीने पहले 5 फरवरी से आयोजित होगी। इस कारण प्रत्येक साल जनवरी में होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा अब नहीं ली जायेगी।
https://prathamnyaynews.com/national-headline/35662/
माशिम के द्वारा समय – सारिणी प्रारंभ में जारी करने के बाद भी डीपीआई योजना नहीं बना सका, लेकिन दिसंबर अनुगूंज व बालरंग के कार्यक्रम होने से परीक्षार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है।
इस महीने में छमाही की परीक्षा समाप्त हो गई अब बोर्ड परीक्षा में करीब 1 महीने का वक्त और बचा हुआ है ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग में इस बार प्री बोर्ड परीक्षा नहीं करने का फैसला ले लिया है
विद्यार्थी घर पर भी प्रैक्टिस पेपर ले जा सकेंगे
डीपी जिलों में ऑनलाइन प्रैक्टिस पेपर स्कूल स्तर पर प्राचार्य इसकी फोटो कॉपी करा कर 8 से 13 जनवरी के बीच विद्यार्थियों की तैयारी करवा सकते हैं। इसके बाद 15 जनवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू होने तक शिक्षक विद्यार्थियों को सभी प्रकार की शंकाओं से दूर करने का प्रयास करेंगे विद्यार्थी प्रैक्टिस पेपर को घर ले जाकर भी हल कर सकते हैं इसमें कोई पाबंदी नहीं है