रीवा जिले में आशिक से परेशान युवती ने नए वर्ष में लगाया मौत को गले

(Rewa ) रीवा जिले के त्योहार कस्बे में नववर्ष की शाम एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी कमरे में बड़ी बहन को लटकता देख परिजनों को बुलाया सभी ने एक स्वर में सिरफिरे आशिक पर परेशान करने का आरोप लगाया कहा आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करें । तथा सिविल अस्पताल के सामने आधा सैकड़ा लोगों ने घंटों बवाल मचाया विरोध को देखते त्योंथर चौकी प्रभारी सोहागी पुलिस को सूचना दी गई जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने विधि अनुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर पीएम हुआ। दूसरे दिन पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान लेकर आईपीसी की धारा 306 का अपराध दर्ज किया इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है

पूरा मामला

 देवधर चौकी प्रभारी शिवांगी गर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 24 वर्षीय युवती एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में पदस्थ थी उसको विक्रांत सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 । अक्सर विद्यालय आते वह जाते समय परेशान करता था चर्चा है कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था  आरोपी से पीछा छुड़ाने दिखावटी प्रेम कहकर बात टाल देती थी । नववर्ष की शाम युवती के घर पहुंच गया आरोपी लोकलज्जा के डर में किया सुसाइड सिरफिरा आशिक 1 जनवरी की शाम प्रेमिका के घर पहुंचा वहां युवती को परेशान करने लगा जबकि छोटी बहन घर में ही मौजूद थी उसने प्रेमी को घर से चले जाने की मिन्नतें की हालांकि आरोपी घर से चला गया पर युवती लोकलज्जा के डर से कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली काफी देर तक बाहर नहीं आई तब छोटी बहन ने फंदा से लटका देख परिजनों को बुलाया

Exit mobile version