अम्हा पंडितान निवासी बुजुर्ग हुए लापता घरवाले पतासाजी करते हुए हैं परेशान

आवश्यक सूचना: – नारायण प्रसाद शुक्ला उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष निवास-अमहा पंडितान हनुमना थाना व तह – -हनुमना जिला – रीवा मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं एवं 1 जनवरी 2023 की सुबह अचानक घर से कहीं चले गए हैं जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है परिवार जनों के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई पता नहीं चल पा रहा है अतः यह बुजुर्ग आप किसी को नजर आते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें अथवा अपने नजदीकी थाना में संपर्क कर उनके परिजनों तक पहुंचाने की कृपा करें।

9399199580 , 9229600125 पर सूचित करें ।

Exit mobile version