11 हजार रुपये रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त ने धर दबोचा, जांच जारी

Bribe News : मध्य प्रदेश के रीवा में लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसने नाली कवरिंग कार्य के मूल्यांकन के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसे 11 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतना के रघुराज नगर में रहने वाले इमाम पिता मृतक शेर खान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी।

नाला कवरिंग कार्य के लिए मांगे 33 हजार रुपए रिश्वत

उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रीकास्ट कार्य (नाला कवरिंग कार्य) किया गया था। उन्होंने काम का आकलन करने के लिए सतना नगर निगम के जोनल अधिकारी, जोन क्रमांक 2 के उपयंत्री राजेश गुप्ता से संपर्क किया। इस काम के बदले राजेश गुप्ता 33 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी को 22 हजार रुपये दे दिए लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। अंततः उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की।

11 हजार रुपए रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछायाकर शिकायतकर्ता को आरोपी के पास भेजा। उसके बाद जैसे ही फरियादी आरोपी राजेश गुप्ता के कार्यालय कक्ष में 11 हजार रुपए की रिश्वत दी लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version