हनुमना

135 मतों से दिलीप सिंह को मात देकर राजू सिंह बने जनपद सदस्य

135 मतों से दिलीप सिंह को मात देकर राजू सिंह बने जनपद सदस्य

हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र हनुमना की प्रतिष्ठा पूर्ण सीट वार्ड क्रमांक 13 से रामपाल सिंह उपाख्य राजू सिंह 135 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप सिंह उपाख्य रिंकू सिंह को पराजित कर जहां जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं वही बताया जाता है कि जनपद अध्यक्ष पद अनारक्षित होने से रामपाल सिंह राजू अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से माने जाते हैं यही कारण है कि इस प्रतिष्ठा पूर्ण सीट पर बड़ी-बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी लेकिन सभी को मात देते हुए श्री सिंह ने न केवल जीत हासिल की वरन विरोधियों के लिए चुनौती भी बन खड़े हुए हैं उल्लेखनीय है कि रामपाल सिंह हनुमना जनपद क्षेत्र के ग्राम चोरहा के मूल निवासी हैं जिनकी स्वच्छ व इमानदार छवि के कारण ही लोग इन्हें प्यार से राजू भैया कहते हैं उनकी जीत पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं राजनीतिक व सामाजिक वा धार्मिक जगत से जुड़े अनेक हस्तियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए कहा है कि श्री सिंह की जीत जनता जनार्दन की जीत है

पंचायत चुनाव के आधिकारिक घोषणा नहीं होने के बावजूद अनीतासिंह आदि के निकलें जुलूस एक दूसरे को दी बधाइयां कई प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति हनुमना_ जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों के हुए चुनाव में भले ही प्रशासनिक तौर पर घोषणा न होने से किसी भी सीट से क्लियर आंकड़ा न उपलब्ध नही हो सका किंतु प्रत्याशियों ने अपना-अपना विभिन्न मतदान केंद्रों से मतों की जानकारी लेकर विजय जुलूस तक निकाल डालें एक सीट पर तो दो पक्षों ने अपनी-अपनी जीता दावा करते हुए विजय जुलूस निकाल डाला जहां तक वार्ड क्रमांक 31 का सवाल है वहां भी अधिकारिक तौर पर भले ही निर्वाचन की घोषणा ना हुई हो लेकिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य. अनिल सिंह की भाभी श्रीमती अनीता सिंह जिनका चुनाव चिन्ह तीर कमान रहा है उन्होंने अपने आप को मिले आंकड़ों के आधार पर जय प्रत्याशी मानते हुए समर्थकों द्वारा निकाली गई विजय जुलूस में सम्मिलित होकर लोगों से जहां बधाइयां स्वीकार की वही लोग भी जमकर झूमे दूसरी तरफ इसी सीट से प्रत्याशी रहे गेंदालाल आदिवासी ने भी अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि यद्यपि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है नहीं पूर्ण रूप से मतगणना की प्रत्येक मतदान केंद्रों से पढ़े मतों की जानकारी हो सकी है फिर भी मैं 35 सो वोटो से चुनाव जीत चुका हूं जैसा अभी तक मतगणना का रुझान प्राप्त हुआ इस प्रकार विशेषकर जिला पंचायत के वार्डके उम्मीदवार अभी 20 सस्पेंशन की स्थिति में है या तो अधिकारिक घोषणा और प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कौन कहां से कितने मतों से विजय श्री हासिल की है

रिपोर्ट – ब्यूरो संपतदास गुप्ता

 

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button