अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ अमिलिया पुलिस ने कसा शिकंजा, ट्रैक्टर सहित ट्राली को किया जप्त, जानिए कौन सी धाराओं के तहत की गई कार्यवाही
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ अमिलिया पुलिस ने कसा शिकंजा, ट्रैक्टर सहित ट्राली को किया जप्त, जानिए कौन सी धाराओं के तहत की गई कार्यवाही।
सीधी/सिहावल। सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के विभिन्न घाटों में रात और दिन बराबर रेत माफिया अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे तथा पुलिस एवं खनिज विभाग को चकमा देकर प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे थे। एवं उनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे थे।
प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ा गया ट्रैक्टर
अमिलिया थाना प्रभारी अशोक पांडेय को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि सोन नदी के खड़ बड़ा घाट से दिन रात लगातार चौबीसों घंटे अवैध रेत का उत्खनन रेत माफिया कर रहे हैं एवं सोन नदी का सीना छलनी कर रहे हैं ऐसी स्थिति में 28 फरवरी की शाम 5 से 6 के बीच में श्री पांडेय को सूचना मिली कि एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर सोन नदी के खड़ बड़ा घाट से रेत लेकर सोनबरसा की ओर आ रहा है ऐसी स्थिति में उन्होंने टीम गठित कर घेराबंदी की तथा खड़ बड़ा गांव से रेत से लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया एवं थाना अमिलिया परिसर में ले जाकर खड़ा किया।
रेत उत्खनन के खिलाफ पहली कार्यवाही
विदित हो कि 2 माह से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी नवागत अमिलिया थाना प्रभारी अशोक पांडेय को रेत माफियाओं के खिलाफ सफलता नहीं मिल पा रही थी परंतु कहते हैं कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं और इसी को चरितार्थ करते हुए श्री पांडेय ने मुखबिर लगा दिया एवं जैसे ही लोकेशन मिला सीधे ट्रैप कर दिया। अमिलिया थाना में उनके कार्यकाल में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ यह पहली कार्यवाही है।
इन धाराओं के तहत की गई है कार्यवाही
अमिलिया पुलिस के द्वारा रेत से लोड ट्रैक्टर को अमिलिया थाना परिसर में खड़ा किया गया है एवं धारा 379, 414, 4/21 खान-खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
अब आगे देखना दिलचस्प यह होगा कि क्या इसी तरह से रेत माफिया लगातार अवैध रेत उत्खनन करते रहेंगे, उनमें पुलिस का भय जागृत होगा या फिर इस कार्यवाही से शांत होंगे।