सीधी जिले में निमंत्रण के चक्कर अनियंत्रित हुआ ऑटो एक की हुई घटनास्थल पर मौत कई यात्री हुए घायल, जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती
सीधी जिले में निमंत्रण के चक्कर अनियंत्रित हुआ ऑटो एक की हुई घटनास्थल पर मौत कई यात्री हुए घायल, जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती।
अमर द्विवेदी, सीधी। सीधी जिला मानो इन दिनों तो सड़क दुर्घटनाओं के लिए मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है चाहे वह विगत सप्ताह अमित शाह की रैली से लौट रही बस का सड़क हादसा हो या फिर अन्य, हादसों से लगातार लोगों की जान जा रही है परंतु इन हादसों पर लगाम नहीं लग रहा है। ऐसा ही एक सड़क हादसा गत रात्रि 10 बजे सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र बम्हनी के ग्राम बढ़ौरा में हुआ जहां ऑटोप्लॉट जाने की वजह से एक महिला यात्री की मौत हो गई वहीं कई अन्य यात्री घायल है।
निमंत्रण से वापस अपने घर लौट रहे थे सभी यात्री
ग्राम डेम्हा से कुबरी निमंत्रण में ऑटो में सवार होकर कई यात्री आए हुए थे परंतु वापस लौटते समय रात्रि 10 बजे जैसे ही बढौरा के समीप पहुंचे की चढ़ाई होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित हो गया तथा पलट गया जिसमें दबने की वजह से एक महिला यात्री की मौत हो गई एवं 6 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला चिकित्सालय
घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई एवं स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा ही 108 एंबुलेंस सेमरिया को सूचना दी गई जहां 108 एंबुलेंस सिमरिया में पदस्थ EMT शेषमणि दुबे एवं पायलट सूर्यभान साकेत के द्वारा सीधी जिले के 108 एंबुलेंस के DM मनोज शुक्ला को जानकारी देकर तत्परता दिखाते हुए घटनासल पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।
एक महिला की हुई है मौत 6 महिला यात्री घायल
दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला यात्री सुंदरी कोल पति छोटेलाल कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पटपरा थाना कमर्जी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। गीता पति भैयालाल कोल उम्र 35 वर्ष, निशा पति राज बहोर कोल उम्र 25 वर्ष, मानवती पति राजेश कोल उम्र 25 वर्ष, चंद्रवती पति रामलाल कोल उम्र 50 वर्ष, पुन्नू पति शामाश्री कोल उम्र 60 वर्ष सभी निवासी ग्राम देम्हा सविता पति बाबूलाल कोल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा तहसील रामपुर नैकिन।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा बम्हनी पुलिस को जानकारी दी गई जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।