अमिलियाक्राइम ख़बर

2 नग मोबाइल के साथ दो चोरों को अमिलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत से हैं जहां पर फरियादी जीतेंद्र कोल पिता महावीर कोल निवासी ग्राम कोरौली ने दिनांक 2 जून 2022 को अमिलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने बुआ के घर ग्राम बहेरा तिलक कार्यक्रम में गया था जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात के लगभग 12:00 बजे अपने बुआ के घर में दरवाजा बंद कर सो गया जब सुबह उठा तो देखा कि उसकी मोबाइल उसके पास नहीं है इसके पश्चात उसके के द्वारा अमिलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जहां अपराध क्रमांक 268/22 धारा 457, 380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में ले लिया गया तथा साइबर सेल की मदद से फरियादी का चोरी किया गया मोबाइल ग्राम बघौड़ी में चल रहा है जिसकी सूचना पर ग्राम बघौड़ी में पुलिस ने दबिश दी और और ग्राम बघौड़ी के रहने वाले रिंकू साकेत उर्फ डकैता साकेत पिता हीरालाल साकेत के पास से जिओ कंपनी की मोबाइल मिली जिसमें फरियादी की सिम लगी थी पुलिस की कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि मैंने यह मोबाइल कोरौली के रहने वाले राजेंद्र साकेत से ₹1500 में खरीदा हूं जो अपना सिम लगा कर चला रहा हूं और वही मोबाइल घर में रखा हूं मौके से रिंकू साकेत को साथ लेकर ग्राम कोरौली रावेंद्र साकेत के घर पहुंचकर पूछताछ अमिलिया पुलिस के द्वारा की गई जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा पृथक-पृथक रूप से दोनों आरोपियों के खिलाफ कथन लेखक किए गए हैं व गिरफ्तार किया गया है एवं दो नग मोबाइल जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक केदार परौहा, सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र परस्ते, महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक, आरक्षक महेंद्र तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, अरुणेंद्र पटेल, प्रभात तिवारी, चालक आरक्षक अखिलेश तिवारी, सैनिक राम सिया गुप्ता व साइबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button