बाबा के वेश वाले युवक के झोले से निकले 20 फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के रेलवे स्टेशन तिराहे के पास हुई चोरी की वारदात का कोतवाली थाना पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर दिया। रेलवे स्टेशन तिराहा स्थित सोनू गुरुभक्षानी की मोबाइल शॉप में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में लगभग 20 मोबाइल फोन चोरी हो गए।
जिसकी शिकायत सुबह दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। आरोपी एक शातिर अपराधी था जो काले कपड़े पहनकर घूम रहा था और बाबा की आड़ में चोरी कर रहा था। पुलिस ने जालसाज के बैग से चोरी के 20 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
चोर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जमील बाबा उर्फ जय पिता कल्लू काले कपड़े पहने हुए था और बाबा का भेष बनाकर घूम रहा था और चोरी कर रहा था। यह चोर मंदिर के पास ही रहता था। ताकि उस पर किसी को शक न हो और वह रात में मौका मिलने पर चोरी कर लेता था।