दो सगे भाइयों की मौत से गांव में पसरा मातम: दोनों भाई निकले थे नहाने छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई बचाने के लिए गया और दोनों ही पानी में समा गए..
रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में दो भाइयों की मौत से मातम छा गया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे दो बच्चे घर से खेलते-खेलते तालाब की ओर तैर गए। वहां दोनों ने अपने कपड़े उतारे और नहाने लगे. इसी बीच छोटा भाई डूबने लगा. घटना देख बड़ा भाई उसे बचाने के लिए दौड़ा। ऐसे में दो भाई पानी में डूब गये. एक घंटे तक किसी ने हादसे की सूचना नहीं दी।
काफी देर तक जब बच्चे नजर नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशते हुए तालाब के पास पहुंचे। आसपास खोजा पर नहीं मिला। इसी बीच घाट के किनारे रखे कपड़ों पर नजर पड़ी. उन्होंने अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश शुरू कराई। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ। जिन्हें पीएम के लिए हनुमान सीएचसी भेजा गया।
कमरे की लाइटें बुझ गईं
शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि 25 जून को तेंदुआ गांव में दर्दनाक हादसा हुआ था. इधर बुधसेन यादव के दो सगे पुत्र काल के गाल में समा गए। बड़ा बेटा रवि यादव (12), छोटा बेटा अरविंद यादव (10) साल का है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है और घर की दोनों लाइटें बंद हैं। अब बच्चों के नाम पर सिर्फ एक बेटी है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
अंतिम संस्कार प्रयागराज में संपन्न हो गया है
थाना प्रभारी सूत्रों के अनुसार रविवार शाम पांच बजे हनुमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. सोमवार को प्रागराज में अंतिम संस्कार पूरा होने की संभावना है। इधर, परिवारों की गरीबी को देखते हुए पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की आपातकालीन सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की है.