न्यूजमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘सलार’ कहर अब तक कर ली इतनी कमाई तोड़े बड़े रिकॉर्ड देखिए

 

 

 

बाहुबली सुपरस्टार प्रभास का स्टेडियम एक बिल्कुल अलग लेवल पर कहां जा रहा है उनकी मूवी सालार शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म से उम्मीद है तो शुरू से ही थी मगर जिस तरह का विस्फोट सलाह ने किया है वह देखते ही बनता है सुपरस्टार प्रभास किया दूसरी सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी है।

सालार ने पहले ही दिन ऐसी कमाई की है कि 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है और ऐसा साल है जो प्रभास की फिल्म से पहले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को पांच ऐसी फिल्में मिली है जो वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस से पहले ही दिन 100 करोड़ पैसे ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

वही बात करें प्रभास की सालार की तो परी ने सभी को पीछे पछाड़ दिया है सालार की शानदार कमाई से रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प फेर बदल देखने को मिला है कोई सालार पहले दिन काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आए नहीं ओपनिंग के दिन ही सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

शानदार ओपनिंग करने वाली

RRR- 224 करोड़ रुपये

2. बाहुबली 2- 215 करोड़ रुपये

3. सलार- 180 करोड़ रुपये

4. KGF 2- 163 करोड़ रुपये

5. लियो- 149 करोड़ रुपये

https://prathamnyaynews.com/poltics/35652/

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button