Rewa News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा वासियों को दी बड़ी सौगात
रीवा को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बड़ी सौगात दी है। आज नवीन जलशोधन संयंत्र परिसर, बैसा रोड कुठुलिया में अमृत 2.0 परियोजना के तहत नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत जलापूर्ति व्यवस्था के संवर्धन कार्य का भूमिपूजन किया।
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के ₹158 करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत हुई है जिसके माध्यम से 135 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
2040 तक रीवा की अनुमानित आबादी 6.50 लाख को दृष्टिगत रखते हुए योजना के माध्यम से 24 पेयजल टंकी के स्थान पर 36 टंकियां स्थापित होंगी एवं योजना के पूर्ण होने के पश्चात वर्तमान में संचालित 58 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़कर 95 एमएलडी हो जाएगी।
आज नवीन जलशोधन संयंत्र परिसर, बैसा रोड कुठुलिया में अमृत 2.0 परियोजना के तहत नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत जलापूर्ति व्यवस्था के संवर्धन कार्य का भूमिपूजन किया।
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के ₹158 करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत हुई है जिसके माध्यम से 135 लीटर… pic.twitter.com/CWwUT5ZZb5
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) February 24, 2024