मऊगंज में करंट से 5 गौवंश की मौत,बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

झुके खंभे से गिरा बिजली तार, करंट की चपेट में आकर पांच गायों की मौत, ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए

मऊगंज जिले के रौसरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खेत में चर रही पांच गायों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के पीछे की लापरवाही ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, खेत में चरते समय अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। बारिश के चलते खेत गीला था और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया। इससे पास में मौजूद गायें उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस दुर्घटना का कारण एक झुका हुआ बिजली का खंभा बताया जा रहा है, जो पिछले कई महीनों से खेत की ओर झुका हुआ था। गांववालों ने बिजली विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी थी – मौखिक रूप से भी और लिखित में भी – लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

घटना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आपातकालीन रूप से सप्लाई बंद की गई। हालांकि, इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने देर से उठाया गया कदम बताया है।

गांव के लोग अब बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़ हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो, साथ ही जिन पशुपालकों को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

यह घटना केवल पांच मवेशियों की जान नहीं गई, बल्कि यह एक बड़ी लापरवाही का प्रतीक बनकर उभरी है, जो समय रहते सुधारी जा सकती थी।

Exit mobile version