मध्यप्रदेश
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार 5 सदस्यों की मौत
Road Accident: राजस्थान घूमने निकले इंदौर के एक परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। करौली में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर एक कार और बस के बीच टक्कर में वाहन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक सेवानिवृत्त PWD अधिकारी और उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और बहन शामिल थे।
इंदौर का परिवार कैलादेवी से गंगापुर जा रहा था
हादसे में इंदौर के शिवशक्ति नगर निवासी नयन देशमुख (65), पत्नी अनिता (60), बेटी मनस्वी (25), बेटा खुश (24) और बहन प्रीति भट्ट, बड़ौदा (गुजरात) की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 12 घायलों का गंगापुर सिटी में इलाज चल रहा है।