करिअर

50 साल पहले भारत की तरफ से ODI में जड़ा था पहला चौका, रचा था इतिहास, क्रिकेट जगत में आज शोक 

India ‘s first Boundary hitter: 1974 की तारीख 13 जुलाई इंडियन क्रिकेट टीम तब इंग्लैंड दौरे पर पहुंची थी। इस तारीख को भारत ने लीड्स के मैदान में अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था पहले मुकाबले में भारतीय टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। क्योंकि भारतीय टीम पहली बार वनडे फॉर्मेट खेलने गई हुई थी ऐसे में तब कई रिकॉर्ड भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे वहीं कई खिलाड़ियों के खाते में व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी दर्ज हुए थे

सुधीर नायक ने तब उस मैच में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला चौका जड़ा था। सुधीर नायक का आज जन्मदिन है उनका जन्म 21 फरवरी 1945 को मुंबई में हुआ था

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 55 ओवरों में 265 रन का स्कोर किया था जवाब में इंग्लैंड ने मुकाबला 23 गेंद रहते ही चार विकेट से जीत लिया था। इस मैच में सुनील गावस्कर 28 और नायक 18 ने भारत के लिए ओपनिंग की

पिछले वर्ष सुधीर नायक का 5 अप्रैल को निधन हुआ सुधीर ने भारत की तरफ से तीन टेस्ट तीन वनडे मुकाबले खेले थे उनका मुंबई के एक अस्पताल में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी वह 78 वर्ष के थे 

1971 रणजी में रचा था इतिहास

नायक के नाम उनके करियर में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं भारत के लिए पहले वनडे में पहला चौका लगाने का इतिहास उनके नाम है वहीं उनकी कप्तानी में मुंबई टीम ने 1970-1971 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था

यह उस समय इतना सरल नहीं था क्योंकि मुंबई की टीम उस रणजी सीजन में सुनील गावस्कर. अजीत वाडेकर .दिलीप सरदेसाई .अशोक माकड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरी थे ऐसे में सुधीर के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी

सुधीर ने 1971 के रणजी सीजन में मुंबई को चैंपियंस तो बना दिया लेकिन अगले ही रणजी सीजन से उन्हें प्लेइंग से बाहर कर दिया गया इसकी वजह थी की टीम के मुख्य बल्लेबाज वापस आ रहे थे ऐसे में सुधीर को प्लेईंग 11 से बाहर किया गया था

ये रहा सुधीर नाइक का कर‍ियर 

3 टेस्ट, 141 रन, 23.50 एवरेज

2 टेस्ट, 38 रन, 19.00 एवरेज 

85 फर्स्ट क्लास, 4376 रन, 35.29 एवरेज, 3 विकेट 

5 ल‍िस्ट ए, 80 रन, 20.00 रन

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button