देश

54 मजदूर, 11 महीने… PM मोदी के लिए ये खास चटाई छत्तीसगढ़ में गोबर से बनाई गई है.

 

 

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलाकारों ने गोबर से चटाई बनाई है. यह चटाई 11 महीने की कड़ी मेहनत के बाद बनी है। यह चटाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी. जिसने भी इसे बनाया है उसका कहना है कि गोबर का कालीन चरक ऋषि की चरक चटाई है। इसका वर्णन शास्त्रों में मिलता है। हमने वैसा ही बनाने का प्रयास किया। इसे बनाने में काफी समय लगा. इसे 54 कारीगरों ने 11 महीने में बनाया था। इसमें बांस की चटाई बनाने वाले कई कुशल कारीगर भी शामिल थे।

गोबर की चटाई बनाने वाले ने बताया कि इसमें हमारे गौशाला के कर्मचारी भी शामिल हैं. इसे बनाने में हमारे लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’ मनोहर गौशाला खैरागढ़ में स्थित है। यह रायपुर से 80 किमी दूर है। गौशाला संचालक अखिल जैन ने बताया कि यह चटाई पूरी तरह से गोमूत्र और गोबर से बनी है। उन्होंने कहा, हम पांच साल से प्रयास कर रहे थे. हमने यह चटाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाई है।’

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36089/

उन्होंने कहा, हम गौशाला में गोबर के दीये और गणपतिजी बनाते हैं. कौशला संचालक अखिल जैन ने कहा कि हम इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के रूप में देंगे. यह तैयार है, हम जल्द ही उन्हें कूरियर करेंगे।’ उन्होंने बताया कि यह सौम्या कामधेनु गाय के गोबर से बनाया गया है। बूचड़खाना संचालक ने इसके उत्पादन की पूरी विधि विकसित कर ली है।

उन्होंने साधारण और गोबर की चटाई में अंतर बताते हुए कहा कि प्लास्टिक मानव समाज का दुश्मन है। अब हम समय में पीछे जा रहे हैं. गाय के अंदर देवी लक्ष्मी का वास होता है। हम बहुत गहनता से काम कर रहे हैं. हम बेहतर मानव स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। इस चटाई में स्वास्थ्य के देवता विराजमान हैं। इससे कई बीमारियां भी ठीक हो जाएंगी.

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

गौरतलब है कि गोबर से बनी यह चटाई देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. लेकिन प्रयोग के तौर पर इसे बनाने में काफी समय लग गया. गौशाला संचालक ने बताया कि आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ेगी. हम इसे आसान बना सकेंगे.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button