ग्राम पंचायत सहायक सचिव को नहीं है ग्राम सभा की जरूरत अब बुलाएंगे आम सभा, पंच सरपंचों को नहीं देंगे पिछला हिसाब किताब
सिंगरौली। बता दें कि पिछले वर्षों की जानकारी लेखा-जोखा के विषय में पंच सरपंच द्वारा जानकारी मांगी गई रोजगार सहायक द्वारा वित्त वर्ष के लेखा-जोखा पारदर्शी व्यवस्था चाहता है पंचवर्षीय कारनामे संदिग्ध है इसी वजह से कार्यों की जानकारी एवं उस पर की गई राशि खर्च की जानकारी आम जनता के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया इसलिए सभी पंच एवं ग्राम सभा के सदस्यों ने मिलकर सम्मानित रूप से ग्राम सभा की कार्यवाही को निरस्त करने का फैसला लिया गया और ना ही उसको बोलने का मौका दिया गया दलित महिला सरपंच के साथ सचिव रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम सभा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत निगरी में नवनियुक्त सरपंच अंजलि प्रजापति को पहली ही ग्राम सभा में होना पड़ा अपमानित ग्राम सभा में नियुक्त नोडल अधिकारी जितेंद्र तिवारी शिक्षक मिडिल स्कूल निगरी एवं रोजगार सहायक विनोद कुमार साहू द्वारा स्वयं सरपंची कुर्सी पर बैठे नोडल अधिकारी और दलित महिला सरपंच होने के कारण उसे एक किनारे बैठाया गया और ना ही उन्हें बोलने का मौका दिया गया ग्राम सभा में ऐसे नीच मानसिकता वाले नोडल अधिकारी और रोजगार सहायक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कराना चाहिए।