अमिलिया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सीधी के निर्देशन में तथा एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में मुस्कान आभियान के तहत थाना अमिलिया पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।
मामला:- थाना अमिलिया के अपराध क्रमांक 136/2022 धारा 363 ता0 हि0 व गुम इसान क्रमाक 13/2022 गुमशुदा बालिका परिवर्तित नाम खुशबू पिता रमेश उम्र 16 वर्ष थाना अमिलिया की सूचना जरिये मुखबिर घोघम जिला रीवा मे होने कि मिली इस सूचना पर थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा ने टीम गठित किए, टीम द्वारा दिनांक 3/9/22 को गुमशुदा को घोघम जिला रीवा से दस्तयावी कर लाये जिसका वैधानिक कार्यवाही उपरान्त परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही एवं विवेचना में थाना प्रभारी केदार परौहा ASI सुनील पाठक आरक्षक 322 जितेंद्र सिंह आरक्षक 11 दिनेश प्रताप सिंह आरक्षक 325 प्रकाश सिंह आरक्षक 575 प्रभार तिवारी महिला आरक्षक संतोषी सिंह का योगदान सराहनीय रहा।